Jun 19, 2019

मीना की दुनिया

रेडियो एक लोकप्रिय एवं कम खर्चीला माध्यम है जिससे स्कूलों में बच्चो को मनोरंजक ढंग से पढ़ाया व सिखाया जा सकता
है। मीना की दुनिया रेडियो कार्यक्रम विशेषतया उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए बनाया गया है। यह कार्यक्रम यूनिसेफ
की सहायता से  शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है। बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा लिंग के आधार पर बालक-बालिका में समानता के उद्देश्य से मीना ने अपना पहला कदम 1990 में रखा I राज्य के शिक्षा विभाग ने मीना की दुनिया रेडियो कार्यक्रम का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किये जाने का निर्णय लिया है। मीना की प्रत्येक कहानी मनोरंजक एवं रोचक होने के साथ-साथ बच्चों के अधिकार, लिंग समानता तथा बालमित्र शाला (Child Friendly School) पर आधारित मुद्दों को समाहित किये हुए है।
अपेक्षा है कि “मीना की दुनिया कार्यक्रम सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा तथा देश के भावी नागरिक पूर्णतया अपने अधिकारों
के साथ कर्तव्यों के प्रति भी समर्पित होंगे।

LISTEN EPISODES OF MEENA KI DUNIYA





No comments:

Post a Comment